कार्यालय प्रधानाचार्य बालाजी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर पीलीभीत (निविदा सूचना)
- Hariom Singh
- Mar 24, 2021
- 1 min read
Updated: Aug 11, 2021
भारत सरकार की स्ट्राइव योजना के अंतर्गत बालाजी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पुस्तक फर्नीचर विभिन्न व्यवसायों की टूल एवं मशीनरी क्रय किए जाने हेतु निविदा आमंत्रित की जाती है इच्छुक निविदा दाता दिनांक 26 मार्च 2021 तक अपनी विड प्रेषित कर सकते हैं उपरोक्त विवरण क्रय किए जाने से संबंधित विस्तृत जानकारी संस्थान की वेबसाइट www.balajiiti.co.in पर उपलब्ध है उल्लिखित नियम शर्तों एवं स्पेसिफिकेशन का गहनता से अवलोकन एवं परीक्षण कर निविदा दाता द्वारा वेबसाइट पर विड अपलोड की जा सकती है।

Comentarios